एक छोटी सी ग़ज़ल
गर ज़मीं आशियाँ बनाने को-
तो फलक बिजलियाँ गिराने को।
किस तरह से कहें फ़साने को,
हर तरह उज्र है ज़माने को।
हमने चाहा है अश्क मिल जाए-
दर्द ये अपना कहीं छुपाने को।
उन गुलों को मसल दिया उसने-
जो मिले थे शहर सजाने को।
एक इंसान की ज़रूरत है-
प्यार का दीप फिर जलाने को।
जिसने बारिश की आहटें सुन लीं-
वो ही भागा है घर बचाने को।
कुछ तो उनमें वफ़ा रही होगी-
वो-जो आए हमें मनाने को।
* * * * * * * * *
Waah ! waah ! waah !
जवाब देंहटाएंLajawaab gazal !! Har sher kabiledaad..manmohak..
जिसने बारिश की आहटें सुन लीं-
जवाब देंहटाएंवो ही भागा है घर बचाने को।
कुछ तो उनमें वफ़ा रही होगी-
वो-जो आए हमें मनाने को।
-बहुत खूब, आनन्द भाई. आनन्द आ गया.
हमने चाहा है अश्क मिल जाए-
जवाब देंहटाएंदर्द ये अपना कहीं छुपाने को।
वाह आनन्द जी। आनन्दम्। आनन्दम्।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com