शनिवार, 17 जनवरी 2009

एक ग़ज़ल:इक मुसाफिर ने.....

एक ग़ज़ल प्रस्तुत है-

इक मुसाफिर ने कारवां पाया।

कातिलों को भी मेहरबां पाया.

मेरे किरदार की शफाक़त ने-

हर कदम एक इम्तिहाँ पाया।


जुस्तजू में मिरी वो ताक़त है-

तुझको चाहा जहाँ-वहाँ पाया।


वो जो कहते हैं-मिरे साथ चलो

उनके क़दमों को बेनिशां पाया।


इक सितारा निशात का टूटा-

दर्द में हमने आसमां पाया.

23 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बात है आनन्द कृष्ण जी. कम दिखते हो मगर खूब दिखते हो. बेहतरीन रचना, उम्दा भाव!!

    बधाई.

    एक दो दिन में जबलपुर ब्लॉगर गोष्टी के आयोजन का विचार है, बताईयेगा.

    सादर

    समीर लाल

    जवाब देंहटाएं
  2. वो जो कहते हैं मेरे साथ चलो

    उनके क़दमों को बेनिशाँ पाया
    वाह-वाह

    बहुत अच्छा कहते हैं आप
    बहुत-बहुत बधाई

    द्विजेन्द्र द्विज

    जवाब देंहटाएं
  3. जुस्तजू में मिरी वो ताक़त है-

    तुझको चाहा जहाँ-वहाँ पाया।


    आनद जी बहोत बधाई सबसे पहले तो ,आपके ब्लॉग पे मैं पहली दफा आया हूँ और बस ठहर गया बहोत ही बढ़िया भाव पूर्ण ग़ज़ल लिखी है आपने कभी फुर्सत होतो मेरे ब्लॉग पे आए आपका ढेरो स्वागत है ग़ज़लों का लुत्फ़ लेने के लिए...

    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  4. वो जो कहते हैं-मिरे साथ चलो
    उनके क़दमों को बेनिशां पाया।

    बढ़िया लगा यह

    जवाब देंहटाएं
  5. वो जो कहते हैं-मिरे साथ चलो उनके क़दमों को बेनिशां पाया।

    बहुत सुंदर प्रस्तुति ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन ग़ज़ल...हर शेर लाजवाब है...और अपने कथन में ताजगी लिए हुए भी...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  7. जुस्तजू में मिरी वो ताक़त है-
    तुझको चाहा जहाँ-वहाँ पाया।

    "बेहतरीन ग़ज़ल.....ये दो पंक्तियाँ मुझे खास तौर से छु गयी....सच कहा है तुझको चाहा जहाँ-वहाँ पाया।, कितना प्यारा लगता है किसी को हर जगह पाना ...."
    आपके आशीर्वाद और प्रोत्साहन के लिए आभार...
    Regards

    जवाब देंहटाएं
  8. दोस्तों, देश मै वर्तमान हालत के चलते एक बहुत बड़ी तादात ऐसे युवाओ की तैयार हो रही है !जो स्वयम के हित साधने के लिए सारे नियम ताक पर रखने को तैयार है !हम सारे देश को नहीं सुधार सकते ,परन्तु स्वयम के कर्तव्यो का सात्विकता से पालन कर अपने आस -पास के लोगो के सामने आदर्श प्रस्तुत कर सकते है आइये इस गणतंत्र दिवस पर देश हित मै स्वयम के निमित्त संकल्प ले ! "सुधरे व्यक्ति ,समाज व्यक्ति से ,राष्ट्र स्वयम सुधरेगा ! जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  9. "वो जो कहते हैं-मिरे साथ चलो
    उनके क़दमों को बेनिशां पाया।"


    उम्दा शैर के साथ बहुत अच्छी गजल।

    आभार।

    जवाब देंहटाएं
  10. इक सितारा निशात का टूटा-दर्द में हमने आसमां पाया.
    बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. उम्दा शैर के साथ बहुत अच्छी गजल।

    जवाब देंहटाएं
  12. वो जो कहते हैं-मेरे साथ चलो
    उनके क़दमों को बेनिशां पाया।
    आज के युग की सबसे सार्थक पंग्तिया है इस सच को जो आपने जो भाव दिया उम्दा है बेहतरीन है ...

    जवाब देंहटाएं
  13. इक सितारा निशात का टूटा-दर्द में हमने आसमां पाया.
    ek baat puchna chahti hoo.. ki gazale hamesha dard bhari kyo hoti hai.. yaa aisa kuch trend ban gaya hai.. kavitaon ki tarah gazal bhi kuch seekh dene wali yaa kuch aur abhivayakt karne ka madhyam kyo nai ho sakti??

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब लिखा है,,सर!! और आपकी हौसला-अफजाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!!!!

    जवाब देंहटाएं
  15. kya bat hai sir. her sher me lazwab kash. umda gazal bahtreen rachna. badhai.

    जवाब देंहटाएं
  16. वो जो कहते हैं-मिरे साथ चलो उनके क़दमों को बेनिशां पाया।
    भाई किसने कहा था कि भूतों पे भरोसा करो
    आप हो कि किसी की मानते ही नहीं आनंद बाबू ?

    जवाब देंहटाएं
  17. अच्‍छी गजल। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  18. आनन्द कृष्ण जी,

    आप की गज़ल बेहद खूबसूरत और गहरी पाई.

    मंजुल बजाज

    जवाब देंहटाएं