रविवार, 5 सितंबर 2010

मेरी पहली लघुकथा, जिसे मैंने १९८५ की एक मूसलाधार बारिश भरी शाम में लिखा था.............
अनुत्तरित प्रश्न
संकोच से झुका सिर स्वीकृति में हिला और एक मजबूत बालदार हाथ ने पैंट की जेब से कुछ नोट निकाल कर सामने बैठी धूर्त व मक्कार आंखों के आगे कर दिए । शैतानी चमक के साथ आंखों ने उन नोटों को झपट कर अपने लड़खड़ाते पैरों को बाहर जाने का आदेश दे दिया ।

- दरवाजा चमरौधे सी आवाज करता बंद हुआ और कुछ क्षणों के बाद पुनः खुला - अपने पीछे एक पूर्ण युवा शरीर के अस्तित्व को विमुक्त करता हुआ - सा -
- शरीर के अन्दर आते ही दरवाज़ा अपनी आदत के अनुसार फिर से बंद हो गया..........

- शरीर मशीनी अंदाज़ में अनावृत्त हुआ तब तक सिर का संकोच भी पर्याप्त समाप्त हो चुका था । उसने शरीर को लोलुप दृष्टि से घूरते हुए बातें करना प्रारंभ किया ।

‘‘तुम्हारा नाम - ?’’
‘‘नाम जानकर क्या करोगे ? जल्दी काम निबटाओ जिसके लिए जेब हल्की की है ।’’

‘‘.................... । ’’ कुछ क्षणों का सन्नाटा -

‘‘ तुम यह काम छोड़ क्यों नहीं देतीं - ?’’
‘‘तो क्या होगा ? पेट फिर भी रोटी मांगेगा । फिर यहां नहीं तो कहीं और ...... । ’’
‘‘शादी ............ ?’’
‘‘किससे ............ ?’’
‘‘मुझसे । ’’ सिर पूरे आत्मविश्वास से बोला ।
- अनावृत्त जिस्म का रोयां रोयां व्यंग्य से खिलखिला उठा - ‘‘ शादी तुम करोगे किससे- ? इससे .. ? इससे .... ? या इससे ....... ?’’ जिस्म ने जैसे अपने सारे अंगों की नुमाइश लगा दी ।

- सिर हत्प्रभ रह गया । जिस्म ने खिलखिलाते हुए ही सिर को अपनी ओर खींच लिया और बैड-स्विच आफ कर दिया ।

- सरसराहटें .......... ।
- गुरगुराहटें ........... ।
- गरमाहटें .............. ।

- सन्नाटे में गूंजते झींगुरों की आवाज़-सी सांसें ............ ।
- आवाज़ें दर आवाज़ें -

- सिर चलने को ही था तभी जिस्म से ठंडी आवाज़ उभरी- ‘‘शादी करोगे मुझसे - ?’’

- सिर थम गया । उसके सामने पूरा समाज, परिवार, मित्रमंडली घूम गई और इन सबके बोझ से वह धीरे-धीरे झुकता गया । अचानक वह बिना कुछ बोले बाहर की ओर तेजी से बढ़ गया ।

....... उसका पीछा कर रही है जिस्म की तीखी धारदार खिलखिलाहट - अपने अनुत्तरित प्रश्न का उत्तर पाने के लिए ।

-------------------

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत पैनी कथा..

    जन्म दिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. समझने से बडी से बडी चुनौती का सामना आप जैसे कर लेते है
    मेरी शुभकानाऐ हरपल

    जवाब देंहटाएं
  3. आनंद जी
    ऐसी कथाएँ पढ़ कर जैसा कि लोगों के मुँह से निकलता है
    "आनंद" आ गया पढ़कर.
    पर क्या ये सच है कि आप को हमारी गैर दायित्यों वाली
    सामाजिक व्यवस्था रूपी झीने वस्त्रों के अन्दर झाँककर,
    सामाजिक नग्नता को देखने पर " आनंन्द " आएगा.
    मुझे लगता है कि हमें अपने आचरणों पर शर्मशार होना चाहिए.
    समाज की हकीकत बयानी के लिए और ऐसे विषयों के लेखन की
    आज बेहद जरूरत है जो दिग्भ्रमितों का पथ प्रदर्शन का काम करे.
    - विजय तिवारी " किसलय "

    सकारात्मक एवं आदर्श ब्लागिंग की दिशा में अग्रसर होना ब्लागर्स का दायित्त्व है : जबलपुर ब्लागिंग कार्यशाला पर विशेष.

    जवाब देंहटाएं
  4. मंटो की याद ताज़ा हो गई.
    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. मन को चिंतन करने पर, मजबूर करनेवाली लघुकथा ।

    शुक्रिया ।

    मार्कण्ड दवे ।

    जवाब देंहटाएं