सोमवार, 8 दिसंबर 2008

स्वर्गीय राजीव सारस्वत को श्रद्धांजलि

ताज होटल मुंबई में हुए आतंकी हमले में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड में राजभाषा प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री राजीव सारस्वत की मृत्यु हो गई। वे वहाँ संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण दौरे के सम्बन्ध में बनाए गए नियंत्रण कक्ष में थे। विस्तृत समाचार हेतु ये लिंक देखें-

http://hindikhabarein.blogspot.com/2008/12/poet-rajeev-saraswat-is-no-more.html

स्वर्गीय राजीव सारस्वत को श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति व उनके परिवार-जनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

8 टिप्‍पणियां:

  1. आनंद भाई
    सर्व प्रथम हिन्दी निकष के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकारें.
    ताज होटल मुंबई में हुए आतंकी हमले में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड में
    राजभाषा प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री राजीव सारस्वत की मृत्यु पर हमारी भी
    गहन संवेदनाएँ.
    आपके द्वारा देश के सच्चे सपूत और हिन्दी के सैनानी का स्मरण
    एवं श्रद्धांजलि आपके एक जागरूक तथा संवेदन शील शख्शियत का परिचायक है
    आपका
    विजय

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वर्गीय सारस्वत को श्रद्धांजलि...

    जवाब देंहटाएं
  3. स्व. श्री सारस्वत जी की आत्मा को शान्ति मिले और ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.
    मुंबई में हुई इस अमानवीय घटना में प्रभावित हर व्यक्ति हम भारतीयों को हमेशा ये याद दिलाता रहेगा कि जब तक हम से हर एक नागरिक देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से नही निभाएगा, इन दुर्घटनाओं का क्रम जारी रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. इनका बलिदान भी शहीदों से कम नहीं है .सादर नमन .

    जवाब देंहटाएं